Wed. Apr 30th, 2025

कुमाऊं विवि की स्नातक सम सेमेस्टर की परीक्षाएं आज से

हल्द्वानी। कुमाऊं विवि की स्नातक और स्नातकोत्तर सम सेमेस्टर की परीक्षाएं सोमवार से शुरू होंगी। इस बार छात्रों को ओएमआर सीट रूपी कवर पृष्ठ की उत्तर पुस्तिका दी जाएगी। उत्तर पुस्तिका का कवर पृष्ठ तीन भागों में विभाजित होगा। इसमें परीक्षार्थी और परीक्षा से संबंधित सूचनाओं का समावेश होगा। अक्षरों और अंकों को बॉक्स में भरने के लिए पेन या बॉल प्वाइंट पेन का प्रयोग किया जाएगा, जबकि वृत्तों को भरने के लिए एचबी पेंसिल का प्रयोग किया जाएगा। जब परीक्षार्थी अपना अनुक्रमांक भरेंगे तो बॉक्स में बॉल पेन से और वृत्तों में एचबी पेंसिल से भरेंगे। इसी प्रकार से पेपर कोड भरने के लिए बॉक्सो के लिए बॉल पेन का प्रयोग किया जाएगा और वृत्तों को भरने के लिए एचबी पेंसिल का प्रयोग किया जाएगा। पीजी कक्षाओं के चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र की छाया प्रति स्वयं प्रमाणित करते हुए संबंधित विभाग में जमा कराना सुनिश्चित करेंगे। जिसे महाविद्यालय की ओर से विश्वविद्यालय के उपाधि सेल को भेजा जा सके ताकि परीक्षार्थियों को उनकी डिग्री प्राप्त होने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। ओएमआर उत्तरपुस्तिका लागू होने से परीक्षा परिणामों को जल्द घोषित करने में मदद मिलेगी। एमबीपीजी कॉलेज में परीक्षार्थियों को गेट नंबर दो और तीन से एंट्री मिलेगी जबकि गेट नंबर एक बंद रहेगा। एमबीपीजी कॉलेज में चुनाव कार्यालय बनने के कारण सुरक्षा के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है। प्राचार्य प्रो. एनएस बनकोटी ने बताया कि चुनाव आयोग और प्रशासन की ओर से 25 मई तक परीक्षाएं एमबीपीजी कॉलेज में ही कराने की अनुमति दी गई हैं। परीक्षार्थियों को गेट नंबर दो और तीन से एंट्री मिलेगी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी ओएमआर सीट भरने के लिए पेन के साथ एचबी पेंसिल भी लेकर आएं। इस संबंध में छात्रों को निर्देश दे दिए गए हैं। सभी छात्र समय से पेपर देने पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *