स्कूल प्रबंधक पर मनमानी का आरोप, बीईओ करेंगे जांच
पौड़ी/कोटद्वार। ब्लॉक एकेश्वर में एक विद्यालय के प्रबंधक पर ग्रामीणों और अभिभावकों ने मनमानी का आरोप लगाया है। कहा कि स्कूल में शिक्षकों की कमी के बाद भी यहां से शिक्षकों का तबादला कर दिया गया। उन्होंने कुल 8 बिंदुओं का शिकायती पत्र सीईओ को सौंपा और कार्रवाई की मांग की। वहीं सीईओ ने मामले की जांच बीईओ एकेश्वर को सौंपी दी। ब्लॉक एकेश्वर के जनता इंटर काॅलेज सुरखेत की नई प्रबंध समिति के गठन को लेकर बीते 23 अप्रैल को समाचारपत्र में एक विज्ञप्ति प्रकाशित हुई थी। इसको लेकर ग्रामीणों व अभिभावकों ने नाराजगी जताई। कहा कि स्कूल की वर्तमान प्रबंध समिति के प्रबंध ने बिना कार्यकारिणी के बैठक व प्रधानाचार्य के संज्ञान में लाए ही नई प्रबंध समिति के गठन के लिए सदस्य बनाए जाने को लेकर विज्ञप्ति प्रकाशित करा दी। स्वयं प्रबंधक ही आवेदनपत्र वितरित कर रहे हैं जबकि वह स्वयं प्रबंधक पद के उम्मीदवार हैं। स्कूल में दो पीटीए शिक्षक तैनात हैं जिनके मानदेय का पूरा भार भी अभिभावकों पर ही डाला जा रहा है। बताया कि बीते 29 अप्रैल को विद्यालय में पीटीए व एसएमसी की बैठक हुई, जिसमें अभिभावकों ने उक्त मुद्दों पर प्रबंधक से कई सवाल किए लेकिन उन्हें सही जवाब नहीं दिया गया। साथ ही बीईओ की ओर से भेजे गए पर्यवेक्षकों को भी लौटा दिया था। वहीं सीईओ दिनेश चंद्र गौड़ ने कहा कि मामले में बीईओ एकेश्वर को जांच अधिकारी नामित कर 15 दिनों में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।