कैथलीघाट-ढली फोरलेन पर 1100 मीटर लंबे पुल का निर्माण कार्य शुरू
कैथलीघाट से ढली तक फोरलेन का काम युद्धस्तर पर चला है। 3,970 करोड़ रुपये की परियोजना के अंर्तगत फेज-2 में राजधानी शिमला के पास 1100 मीटर लंबे पुल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। यह पुल जमीन से 600 मीटर ऊंचा बन रहा है। यह पुल शोघी-तारादेवी की ओर से आ रही फेज-1 फोरलेन सड़क को फेज-2 ढली-शकराला से जोड़ेगा। पुल का निर्माण मैहली के नीचे राजधानी से सटे पुजारली गांव में अश्वनी खड्ड के ऊपर किया जा रहा है। पुल के निर्माण के लिए वन विभाग ने पेड़ कटवाने का काम पूरा कर लिया है।