इंडिया Vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज:अक्षर पटेल की नेट्स पर वापसी, दूसरे टेस्ट मैच में कर सकते हैं डेब्यू
भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले ट्रेनिंग शुरू कर दी है। घुटने में चोट की वजह से वे पहले टेस्ट में नहीं खेल पाए थे। अक्षर ने अभी तक टेस्ट डेब्यू नहीं किया है। उन्हें चोटिल रविंद्र जडेजा की जगह टीम में शामिल किया गया था। BCCI के अधिकारी ने कहा, ‘अक्षर ने नेट्स पर बल्लेबाजी शुरू कर दी है। वे जल्द ही गेंदबाजी भी शुरू कर देंगे। वे पहले टेस्ट में भी पहली पसंद थे, लेकिन उनका चयन कोहली और शास्त्री पर निर्भर करेगा।’
अक्षर के प्लेइंग इलेवन में आने से नदीम को बाहर होना पड़ सकता है। वहीं पहले टेस्ट में आर्चर की गेंद पर अश्विन को लगी चोट गंभीर नहीं है। जिसकी वजह से स्कैन की जरूरत भी नहीं पड़ी। दूसरे टेस्ट की पिच में ज्यादा टर्न की उम्मीद की जा रही है। वहीं इंग्लिश टीम जेम्स एंडरसन को आराम दे सकती है। उनकी जगह स्टुअर्ड ब्रॉड को मौका मिल सकता है।
कुलदीप को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किए जाने पर उठे थे सवाल
चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में चोटिल अक्षर पटेल की जगह कुलदीप यादव के ऊपर नदीम को प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने पर सवाल उठे थे। हालांकि नदीम ने पहले टेस्ट में चार विकेट लिए। वहीं कप्तान विराट कोहली नदीम और वॉशिगंटन सुंदर के प्रदर्शन से खुश नहीं थे। उन्होंने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कहा कि जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और रविचंद्रन अश्विन ने जो दबाव बनाया उसे नदीम और वाॅशिंगटन सुंदर बरकरार नहीं रख पाए।
इंग्लैंड सीरीज में 1-0 से आगे है
चार टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से आगे है। चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 227 रनों से हराया था। दूसरा टेस्ट भी चेन्नई में 13 जनवरी से है। जबकि तीसरा और चौथा टेस्ट अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा।