Tue. Apr 29th, 2025

एशियन योग प्रतियोगिता में मयंक ने जीता स्वर्ण पदक

श्रीलंका के कोलंबो में आयोजित एशियन योग प्रतियोगिता में भागीरथीपुरम गली नंबर 4 खदरी खड़कमाफ श्यामपुर निवासी मयंक कुमार गिरी ने परचम लहराया। उत्तराखंड से मयंक ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर एक स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीतकर प्रदेश के साथ ही देश का नाम रोशन किया है। मयंक कुमार गिरी ने बताया कि एशियन योग प्रतियोगिता में चीन, भारत, श्रीलंका, भूटान, इंडोनेशिया, हांगकांग, जापान आदि देशों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। उन्होंने ट्रेडिशनल, आर्टिस्ट सिंगल और आर्टिस्ट पेयर में प्रतिभाग किया। उन्होंने आर्टिस्ट सिंगल में स्वर्ण, ट्रेडिशनल में रजत और आर्टिस्ट पेयर में कांस्य पदक जीता। मयंक वर्तमान में गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में अध्ययनरत हैं। उन्होंने इंटरमीडिएट की परीक्षा राजकीय इंटर कॉलेज खदरी खड़कमाफ श्यामपुर से उत्तीर्ण किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *