Mon. Apr 28th, 2025

31 को कोसी नदी में बंद होगा खनन कार्य

रामनगर (नैनीताल)। खनन सत्र पूरा होने पर कोसी व दाबका नदी में 31 मई को खनन कार्य बंद हो जाएगा। नदी में अभी तक 70 फीसदी ही उपखनिज की निकासी हुई है। ऐसे में लक्ष्य पूरा होने की संभावना कम है। इस साल वन निगम को कोसी नदी में 5 लाख घनमीटर और दाबका नदी में 1 लाख 22 हजार घनमीटर उपखनिज निकासी का लक्ष्य मिला था। वन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक हरीश पाल ने बताया कि कोसी नदी में खनन लक्ष्य पूरा होना मुश्किल है। अभी दो लाख से अधिक उपखनिज निकासी होनी है। जबकि दाबका नदी में खनन लक्ष्य पूरा हो जाएगा। विभाग को अभी करीब साढ़े आठ करोड़ रुपये का राजस्व मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *