Fri. Nov 1st, 2024

पातालदेवी, बाड़ेछीना में फिर धधके जंगल

अल्मोड़ा। वनाग्नि से चार दिन से शांत जंगल फिर से धधकने लगे हैं। इससे वन विभाग, प्रशासन और आम लोगों की चिंता बढ़ने लगी है। नगर के नजदीक पातालदेवी के साथ ही बाड़ेछीना में जंगल में आग लग गई। सूचना के बाद फायर सर्विस की टीम ने आग पर काबू पाया और इसे आबादी में पहुंचने से रोका। जिले में इस फायर सीजन नगर से लेकर गांवों तक वनाग्नि ने कहर बरपाया। यहां इस फायर सीजन 149 घटनाओं में 275 हेक्टेयर जंगल जलकर खाक हो गए। सुलगते जंगलों को सुरक्षित बचाने में वन विभाग के पसीने छूट गए और उसे बारिश का इंतजार था। बीते बुधवार को जिले भर में हुई बारिश के बाद जंगलों की आग शांत होने से वन विभाग ने राहत की सांस ली। उम्मीद थी कि मौसम का साथ मिलने से अब जंगलों की आग शांत होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। सिर्फ चार दिन बाद ही विभाग की उम्मीदों पर पानी फिर गया। रविवार को नगर के नजदीक पातालदेवी के पास और बाड़ेछीना में अचानक जंगल में आग लग गई। देखते ही देखते आग आबादी की तरफ बढ़ने लगी तो स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर सर्विस को दी। तत्परता दिखाते हुए फायर सर्विस की टीम ने मौके पर दौड़ लगाई। सूचना के बाद वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। इन घटनाओं में आधे हेक्टेयर से अधिक जंगल जल गया, इससे वन संपदा को नुकसान पहुंचा है। अग्निशमन अधिकारी महेश चंद्रा ने बताया कि दोनों जगह आग पर काबू पा लिया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *