पेयजल निगम के कार्यालय में घरेलू कनेक्शन पर नोटिस
मलिक चौक इंदिरा नगर स्थित पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता कार्यालय में लंबे समय से घरेलू कनेक्शन चल रहा है। जल संस्थान की ओर से इस मामले में नोटिस जारी किया है। जल संस्थान व्यावसायिक भवनों, सरकारी एवं निजी कार्यालयों में पेयजल के कनेक्शन की जांच कर रहा है। सभी डिवीजन में इसकी जांच की जा रही है। पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता कार्यालय मलिक चौक इंदिरा नगर में है। इस कार्यालय को तीन साल हो गए हैं। लेकिन यहां पर अब तक घरेलू कनेक्शन ही चल रहा है। जबकि नियम के मुताबिक किसी घरेलू बिल्डिंग में जब कोई कार्यालय (सरकारी या निजी) या कोई दुकान आदि खोलते हैं तो वहां के लिए व्यावसायिक कनेक्शन लेना अनिवार्य होता है। इस संबंध में खबर प्रकाशित करे के बाद जल संस्थान ने संज्ञान लिया है। जल संस्थान के अधीक्षण अभियंता (नगरीय) राजीव सैनी ने बताया कि पेयजल निगम के कार्यालय में घरेलू कनेक्शन पर भवन स्वामी को नोटिस जारी किया है। शहर के अन्य कार्यालयों में कनेक्शन की जांच की जा रही है।