Fri. Nov 1st, 2024

देवीधुरा कॉलेज इस सत्र से शुरू होगी स्नातकोत्तर की पढ़ाई

चंपावत। जिले के देवीधुरा राजकीय महाविद्यालय में इस सत्र से स्नातकोत्तर में कला संकाय की पढ़ाई होगी। इस सत्र से तीन विषयों के साथ एमए की कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। करीब 10 वर्ष बाद महाविद्यालय में स्नातकोत्तर संकाय की की पढ़ाई की जाएगी। देवीधुरा महाविद्यालय में जुलाई 2024 से राजनीति विज्ञान, हिंदी, समाजशास्त्र विषय के साथ स्नातकोत्तर की कक्षाओं का संचालन होगा। इससे क्षेत्र की युवतियों को बड़ी राहत मिली है। स्नातक की पढ़ाई के बाद बाहर जाकर उनके लिए पढ़ाई करना संभव नहीं होता था। ऐसे में पीजी संचालन शुरू होने से उनकी पढ़ाई अब नहीं रुकेगी। पीजी नहीं होने से स्नातक के बाद छात्र-छात्राओं को पीजी की पढ़ाई के लिए लोहाघाट, खटीमा, पिथौरागढ़, हल्द्वानी की दौड़ लगानी पड़ रही थी। वर्ष 2014 में खुले राजकीय महाविद्यालय की शुरुआत हुई थी। तब बीए में राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, समाज शास्त्र, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत विषयों के साथ कक्षाओं का संचालन हुआ था। इसके बाद 2022 में पीसीएम, जेडबीसी विषयों के साथ विज्ञान की कक्षाओं का संचालन शुरू हुआ। स्नातक में बीए, बीएससी और पीजी एमए में राजनीति शास्त्र, हिंदी, समाजशास्त्र की पढ़ाई होने के बाद देवीधुरा क्षेत्र के युवाओं की उच्च शिक्षा की राह और आसान होगी। प्राचार्य डॉ. गीता श्रीवास्तव ने बताया कि वर्तमान में महाविद्यालय में परीक्षाएं चल रही हैं। परीक्षा खत्म होने के बाद स्नातक और स्नातकोत्तर की प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाएगी। एमए का संचालन छात्राओं के लिए बड़ी राहत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *