सीओ ने साइबर अपराध, वनाग्नि के प्रति किया जागरुक
टनकपुर (चंपावत)। सीओ शिवराज सिंह राणा ने कोतवाली में जनप्रतिनिधियों और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों को साइबर अपराध और वनाग्नि के प्रति जागरूक किया। मंगलवार को आयोजित बैठक में सीओ राणा ने जनप्रतिनिधियों को साइबर अपराधियों की ओर से नए नए तरीके से ठगी की जानकारी दी। बताया कि अन्य शहरों में रह रहे परिजनों के पुलिस हिरासत में होने की झूठी सूचना देकर भी झांसा दिया जा रहा है। इसके प्रति लोगों को जागरूक करना जरूरी है। उन्होंने वनाग्नि पर अंकुश के लिए सभी से आगे आने पर जोर दिया। बच्चों के साथ अपराध को लेकर भी सचेत किया। इस मौके पर समाजसेवी देवेंद्र सामंत, सुंदर सिंह बोहरा, विशाल सिंह, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष मदन राम, बस यूनियन अध्यक्ष सुरेंद्र पुरी आदि मौजूद रहे।