हरबर्टपुर अंतरराज्यीय बस अड्डे से चारधाम यात्रा बसों का संचालन शुरू
हरबर्टपुर अंतरराज्यीय बस अड्डे से चारधाम यात्रा बसों का संचालन शुरू हो गया है। बस अड्डे पर बिजली, पानी, शौचालय, टेंट और पंखे की व्यवस्था कर दी गई है। हालांकि, अभी चारधाम यात्रा के पंजीकरण शुरू नहीं हुए हैं। यात्रा वाहनों को रोकने के लिए बस अड्डे पर ही व्यवस्था की गई है। मंगलवार को करीब 250 बस और टेंपो ट्रैवलर्स बस अड्डे पर पहुंचे। करीब दस बजे पुलिस ने वाहनों को बस अड्डे पर रोकना शुरू कर दिया। एक-एक घंटे के अंतराल पर 20 बसों और ट्रेंपो ट्रेवलर को कटापत्थर चेकपोस्ट की ओर रवाना किया गया। बस अड्डे पर यात्रियों के लिए टेंट और पंखे लगा दिए गए हैं। शीतल पेयजल के लिए आरओ भी शुरू कर दिया है। यात्रियों के बैठने के लिए दरियां बिछाई गई हैं। बसों से आने वाले चारधाम यात्री बस अड्डे पर भोजन आदि बना रहे हैं। वे व्यवस्था से संतुष्ट नजर आ रहे हैं। कोतवली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि यमुनोत्री धाम में गेट सिस्टम लागू किया गया है। उन्होंने बताया कि वाहनों को रोकने के लिए बस अड्डा पर ही व्यवस्था की गई है। बताया कि जाम जैसी स्थिति होने पर ही चेकपोस्ट पर वाहन रोके जाएंगे।