मसूरी के स्कूलों के छात्र-छात्राओं का शानदार प्रदर्शन
सीबीएसई कक्षा 12वीं और 10वीं के परीक्षा परिणाम में मसूरी के स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है। सीजेएम वेवरली में 12वीं की याशिका शियोकांड ने मानविकी में 94.8, नवांग यांगडोन ने साइंस में 94, सलोनी अग्रवाल ने कॉमर्स में 93 फीसदी अंक हासिल किए हैं। 10वीं में ईशा ने 93.6, शुभनीक कौर ने 97.6, अपूर्वा सिंगोरा ने 96.2, कीरत कौर ने 94.8 अंक हासिल किए हैं। ओक ग्रोव स्कूल में 10वीं के विराट चौहान ने 97.6 अंक हासिल कर स्कूल टॉप किया है। अंशु सिंह ने 96.8, सिंधुजा ने 96.4, आकाश दीप दास ने 96, अंजलि यादव ने 95.6, अंकित कुमार ने 95.4, अग्रीम कुमार ने 95.2, वैष्णवी यादव ने 95, अविनाश तिवारी, संचयी यादव, आकृति और महिका राज ने 94.2 अंक प्राप्त किए हैं। 12वीं में सौभांगी सिंह ने 94.8 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टॉप किया है। श्रेया रानी, नंदनी झा ने 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। मानव भारती इंडिया इंटरनेशनल स्कूल में 10वीं की अमीषा पंवार ने 96, पूर्णिमा ने 95 अंक प्राप्त किए हैं। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय एलबीएसएनए मसूरी की प्रधानाचार्य अंशुम शर्मा ने बताया कि विद्यालय में कक्षा 12वीं में विज्ञान वर्ग में रेहान अहमद ने 90.60, युक्ता नेगी ने 90 फीसदी अंक हासिल किए हैं। 10वीं में रिशोन पोरवाल ने 95.4 अंक हासिल किए हैं।