जल जीवन मिशन योजना में कोई तोक छूटा तो होगी कार्रवाई : डीएम
पिथौरागढ़। डीएम रीना जोशी ने जल जीवन मिशन योजना में फेस वन और टू के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अगर कोई तोक या घर जल जीवन मिशन योजना से छूट जाएगा तो अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने डीडीओ को संयुक्त टीम बनाकर जल जीवन मिशन योजना के कार्यों की गुणवत्ता रिपोर्ट और ग्रामीणों से फीडबैक लेकर पेयजल के सैंपल जांच के लिए भेजने के निर्देश दिए। मंगलवार को हुई बैठक में डीएम रीना जोशी ने कहा कि जल जीवन मिशन योजना में समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शिता के साथ कार्य किया जाए। जहां-जहां योजनाएं चल रही हैं वहां के कोई तोक नहीं छूटने चाहिए। यदि कहीं से भी शिकायत मिलती है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जहां योजनाएं पूर्ण हो चुकी है वहां लोगों को भरपूर जल मिलना चाहिए। बैठक में जिलाधिकारी ने डीडीओ रमा गोस्वामी को ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, टेक्निकल और राजस्व की संयुक्त टीम बनाने के निर्देश दिए। कहा जो टीम रोस्टर के तहत जल जीवन मिशन के कार्यों की गुणवत्ता की प्रगति के संबंध में ग्रामीणों से फीड बैक लेंगे और जहां योजनाएं पूरी हो चुकी हैं वहां के पानी की गुणवत्ता का सैंपल लेते हुए रिपोर्ट उपलब्ध कराएंगे। बैठक में ईई यूपीसीएल नितिन गर्खाल सहित जल निगम और जल संस्थान के अधिकारी मौजूद रहे।