रोहित शर्मा के समर्थन में आया ये पूर्व भारतीय कप्तान, फॉर्म में वापसी का जताया भरोसा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल 2024 में अपने बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके जिसने भारतीय टीम को चिंता में डाल दिया है। आईपीएल के मौजूदा सीजन के बाद अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप का आयोजन होना है। पूर्व भारतीय कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली हालांकि रोहित के खराब प्रदर्शन से चिंतित नहीं हैं और उन्होंने कहा कि फैंस को भारतीय कप्तान के फॉर्म को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है। टी20 विश्व कप को देखते हुए गांगुली ने रोहित की सराहना की और उन्हें बड़े टूर्नामेंट का खिलाड़ी बताया। इसके अलावा इस पूर्व भारतीय कप्तान ने रोहित और विराट कोहली से इस वैश्विक टूर्नामेंट में पारी का आगाज कराने की मांग दोहराई। गांगुली ने कहा, भारत एक अच्छी टीम है। रोहित टी20 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। वह बड़े टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। शीर्ष स्तर पर पर वह फॉर्म में लौट आएंगे।