NSA अजीत डोभाल की आतंकियों ने की थी रेकी, गिरफ्तार जैश आतंकी का खुलासा, सुरक्षा एजेसियां अलर्ट
नई दिल्ली। पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक होने के बाद से ही देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों की आंखों में किरकिरी बने हुए है। अब एक गिरफ्तार किए गए जैश आतंकी ने खुलासा किया है कि उसने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की रेकी की थी और कुछ खास वीडियो पाकिस्तानी स्थित आतंकी संगठनों को भेजे थे।
जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ने सुरक्षा एजेंसियों को पूछताछ में बताया है कि उसने पाकिस्तान स्थित हैंडलर के निर्देश पर राजधानी में सरदार पटेल भवन और अन्य अहम ठिकानों की जासूसी (रेकी) की है, इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के ऑफिस और आवास भी शामिल था। यह खुलासा होने के बाद अजीत डोभाल के ऑफिस व घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
तैयार की थी सर्जिकल स्ट्राइक की योजना
गौरतलब है कि अजीत डोभाल देश में टॉप ब्यूरोक्रेट में से एक है और उन्होंने ही 2016 की उरी सर्जिकल स्ट्राइक और 2019 बालाकोट अटैक के बाद से ही पाकिस्तान से संचालित होने वाले आतंकी समूहों को टारगेट करने की योजना तैयार की थी। दिल्ली और श्रीनगर के अधिकारियों ने कहा कि जैश के आतंकी हिदायत-उल्लाह मलिक ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया है कि अजीत डोभाल के कार्यालय की जासूसी वाले वीडियो पाकिस्तान भेजे हैं।
गौरतलब है कि शोपियां के रहने वाले जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मलिक को 6 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था। मलिक के खिलाफ धारा 18 और 20 यूएपी अधिनियम के तहत एक केस दर्ज किया गया है, जिसकी एफआईआर नंबर- 15/2021 है।