नगर के सभी वार्डों के पूर्व सैनिकों की होगी गणना : कैप्टन देव
लोहाघाट (चंपावत)। जिला पूर्व सैनिक लीग की बैठक में पूर्व सैनिकों को सरकार की ओर से दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान नगर निकाय चुनाव को लेकर भी चर्चा की गई। बुधवार को सैनिक विश्राम गृह में पूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष कैप्टन राजेंद्र सिंह देव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पूर्व सैनिकों ने पेंशन संबंधी समस्याएं रखीं। अध्यक्ष कैप्टन देव ने पूर्व सैनिकों को केंद्र और राज्य सरकार की ओर से दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूर्व सैनिकों के बच्चों को पढ़ाई के दौरान मिलने वाली छात्रवृत्ति, बेटी की शादी पर आर्थिक सहायता, पूर्व सैनिक की दुर्घटना में मौत होने पर आर्थिक सहायता के बारे में बताया। इस दौरान निर्णय लिया कि नगर पालिका चुनाव के तहत हर वार्ड में दो पूर्व सैनिक नियुक्त किए जाएंगे जो पूर्व सैनिकों की गणना करेंगे। इसके बाद वह अध्यक्ष पद के लिए नाम घोषित करेंगे। बैठक में कैप्टन अमर सिंह बेाहरा, हयात सिंह बिष्ट, कैप्टन जीएस बोहरा, एचएस रावत, एलएस ढेक, अमर सिंह, सुंदर माहरा, खीम सिंह आदि मौजूद रहे। संवाद