उत्तराखंड Sports: खिलाड़ियों की घर वापसी से हॉकी में पदक लाने की तैयारी, टीम से खेलने के लिए करेंगे आमंत्रित
36 वें राष्ट्रीय खेलों में हॉकी में पदक लाने के लिए खेल विभाग ने दीर्घ और लघुकालीन प्लान तैयार किए हैं। शॉर्ट टर्म प्लान के तहत राष्ट्रीय स्तर पर खेल रहे उत्तराखंड के खिलाड़ियों के साथ ही राज्य से बाहर प्रशिक्षण ले रहे राज्य के खिलाड़ियों को उत्तराखंड की टीम से खेलने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। विशेष प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण अमित सिन्हा और खेल निदेशक जितेंद्र सोनकर ने राज्य के हॉकी विशेषज्ञों के साथ 14 मई को वर्चुअल बैठक की। इसमें हॉकी में बेहतर प्रदर्शन करने और पदक लाने के लिए दीर्घ कालीन और लघु कालीन प्लान पर चर्चा की गई। दीर्घकालीन प्लान के तहत खेल विशेषज्ञ आरएस रावत ने राज्य में छात्रावास की संख्या बढ़ाने की बात कही। इसके अलावा सेंट्रल कोचिंग कैंप लगाने, जनपदवार हॉकी लीग कराने, ग्रासरुट लेवल पर बच्चों का चयन करने, शिक्षा विभाग से समन्वय के साथ कर विद्यालय स्तर पर हॉकी का प्रशिक्षण दिए जाने, जिला और राज्य स्तर पर ह़ॉकी लीग आयोजित कराने समेत कई सुझाव दर्ज किए गए। शॉर्ट टर्म प्लान के तहत उत्तराखंड के हॉकी खिलाड़ी जो राष्ट्रीय स्तर पर या राज्य से बाहर किसी भी टीम से खेल रहे हों उन्हें राष्ट्रीय खेलों के दौरान उत्तराखंड की टीम से खेलने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। सचिव खेल अमित सिन्हा ने कहा कि वो उत्तराखंड के ऐसे खिलाड़ियों से खुद संपर्क करेंगे जो राष्ट्रीय स्तर पर या राज्य से बाहर खेल रहे हों या प्रशिक्षण ले रहें हों। ताकि उनकी प्रतिभा का भी फायदा उत्तराखंड को मिल सके। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड से लगे यूपी, हरियाणा, दिल्ली जैसे राज्यों के साथ हॉकी मैच आयोजित किए जाएंगे। इससे राज्य के खिलाड़ी राष्ट्रीय खेलों में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि भविष्य में हॉकी में बेहतर प्रदर्शन हो इसके लिए बच्चों को हॉकी मुहैया कराने के साथ ही संसाधनों के विकास पर जोर दिया जाएगा।
इन खिलाड़ियों को उत्तराखंड से खेलने के लिए किया जाएगा आमंत्रित
भारतीय पुरुष हॉकी टीम के खिलाड़ी बॉबी धामी को उत्तराखंड की टीम से खेलने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। भारतीय महिला हॉकी टीम की वंदना कटारिया, सीनियर महिला टीम की मनीष चौहान (हरिद्वार), ममता भट्ट, भारतीय जूनियर टीम के योगम्बर सिंह रावत, रोशन (आईटीबीपी), दीपक कुमार (रेलवे), गोविंद रावत (ऑडिट), सिकंदर अली (एसएसबी), लोकेश बोरा (सीआईएसएफ), अभिषेक कुमार (सीआईएसएफ), प्रदीप बिष्ट (एएमई), महिपाल गोस्वामी, पंकज कुमार जैसे होनहार खिलाड़ियों को उत्तराखंड की टीम से खेल के लिए आमंत्रित करने की योजना है।
राष्ट्रीय खेलों में हॉकी में बेहतर प्रदर्शन करने और पदक लाने के लिए विशेष प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण अमित सिन्हा ने वर्चुअल बैठक ली थी। इसमें विशेषज्ञों ने दीर्घ और लघुकालीन सुझाव दिए थे। लघु कालीन प्लान के तहत राज्य से बाहर खेल रहे या सेवाएं दे रहे उत्तराखंड के खिलाड़ियों को उत्तराखंड की टीम से खेलने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। दीर्घ कालीन योजना के तहत खेल सुविधाओं के विस्तार और प्रशिक्षण पर जोर दिया जाएगा।
– वरुण बेलवाल, जिला क्रिड़ा अधिकारी, नैनीताल