आचार संहिता हटते ही खत्म होगा एटीवी बाइक के रोमांच का इंतजार
रुद्रपुर। संजय वन चेतना केंद्र में एटीवी बाइक के रोमांच के लिए सैलानियों को आचार संहिता खत्म होने का इंतजार करना होगा। बाइक राइडिंग के लिए संजय वन में एक किलोमीटर का ट्रैक बनाया गया है और टिकट काउंटर का भवन बन चुका है। संजय वन की दशा सुधरने के बाद सैलानियों की आमद भी बढ़ी चुकी है। तराई केंद्रीय वन प्रभाग के टांडा रेंज स्थित संजय वन चेतना केंद्र में सैलानी सुकून की तलाश में पहुंचते हैं। तीन साल पहले तक बदहाल पड़े संजय वन की दशा में सुधार हुआ है। यहां बच्चों के लिए झूले लगाने के साथ ही सैलानियों के बैठने के लिए बैंच के अलावा हट और वॉकिंग ट्रैल तैयार की गई हैं। संजय वन की बदहाल हालत के चलते रूख मोड़ चुके सैलानी अब दोबारा से यहां का रूख कर रहे हैं। इसके चलते वन विभाग की कमाई में भी दोगुने का इजाफा हुआ है। पर्यटकों को तमाम सहूलियत देने में जुटे वन विभाग ने दो एटीवी बाइकें खरीदी हैं। इन बाइकों से यहां आने वाले सैलानी रोमांचक सैर का लुत्फ ले सकेंगे। लाखों रुपये कीमत की बाइकों के लिए एक किलोमीटर का रूट भी जंगल में बना दिया गया है। इसके अलावा टिकट बिक्री के लिए अलग से भवन भी बन चुका है। डीएफओ यूसी तिवारी ने बताया कि आचार संहिता की वजह से कोई उद्घाटन कार्यक्रम नहीं हो सकता है। एटीवी बाइकों का किराया निर्धारण किया जाएगा। आचार संहिता खत्म होने के बाद ही इसका संचालन शुरू करने की कार्यवाही की जाएगी।