Sun. Nov 24th, 2024

सुनील छेत्री के संन्यास के एलान पर भावुक हुए भारतीय कोच इगोर स्टिमैक, कही यह बात

भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमक कप्तान सुनील छेत्री के संन्यास के एलान पर भावुक हो गए। उन्होंने कहा है कि दुनिया ने कुछ फुटबॉलर को ही उनके खेलते रहने के दौरान महान बनते देखा है। सुनील छेत्री उनमें से एक खिलाड़ी हैं। स्टिमैक ने कहा कि कुछ खिलाड़ी ही खेलते हुए महान बनते हैं और छह जून को संन्यास लेने वाले करिश्माई कप्तान सुनील छेत्री इनमें से एक हैं। छेत्री ने कुवैत के खिलाफ छह जून को फीफा विश्व कप क्वालिफाइंग मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल को अलविदा कहने का फैसला लिया है। स्टिमैक ने कहा- वह बेहतर तरीके से जानते हैं कि वह कैसा महसूस कर रहे हैं और संन्यास लेने का उचित समय कब है। मैं सिर्फ यही चाहता हूं कि उनके लिए और सभी भारतीय फुटबॉल फैंस के लिए छह जून को बहुत यादगार बनाने के लिए कुछ करूं। उन्होंने कहा- वह खेलने के दौरान ही महान खिलाड़ी बन गए थे। वह हर किसी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। छेत्री हमेशा पूरी तरह से भारतीय जर्सी के लिए प्रतिबद्ध रहे और युवा खिलाड़ियों को उनसे यह सीखने की जरूरत है। देश के लिए जुनून और शिद्दत से खेलना ही सबकुछ है। गुरुवार सुबह कलिंगा स्टेडियम की जिम में मौजूद टीम के खिलाड़ियों के बीच सुनील छेत्री के संन्यास के एलान के खबर पर मायूसी का माहौल था। जिम सेशन से आधे घंटे पहले ही 39 वर्षीय छेत्री ने अपने संन्यास की घोषणा की थी और 10 मिनट का वीडियो पोस्ट किया था। स्टिमैक उनके करीब खड़े थे और बाकी खिलाड़ी भी साथ थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed