Sat. Nov 2nd, 2024

ब्रेन एन्यूरिज्म की क्लिपिंग सर्जरी कर बनाया कीर्तिमान

हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट के न्यूरोसर्जरी विभाग के चिकित्सकों की टीम ने ब्रेन एन्यूरिज्म की सफलतापूर्वक क्लिपिंग सर्जरी कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। अस्पताल का दावा है कि दुनिया में पहली बार 6.3 सेमी के विशाल एन्यूरिज्म का सफल ऑपरेशन किया गया है। वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डॉ. बृजेश तिवारी ने बताया कि देहरादून निवासी 17 वर्षीय युवक 15 दिनों से सिरदर्द और रूक-रूक कर हो रही उल्टी की शिकायत को लेकर उनकी ओपीडी में आए। इसके बाद उनके मस्तिष्क की एमआरआई सहित विभिन्न स्वास्थ्य जांचें करवाई गई। जांच में मस्तिष्क के बांई ओर के आगे के हिस्से में सामान्य से ज्यादा सूजन देखी गई। एंजियोग्राफी करवाने पर 6.3 सेमी के एन्यूरिज्म का पता चला। डॉ. तिवारी के नेतृत्व में डॉ. रंजीत कुमार और डॉ. संजीव पांडेय की टीम ने इस जटिल सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। सर्जरी के बाद मरीज पूरी तरह स्वस्थ हैं।

एसआरएचयू के अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना ने डॉक्टरों की टीम को बधाई दी। कहा कि अधिकांश एन्यूरिज्म का आकार 2 सेमी से कम होता है। दुनिया में अभी तक 6 सेमी से अधिक आकार के एन्यूरिज्म की सफल क्लिपिंग सर्जरी का रिकॉर्ड मेडिकल जर्नल में भी प्रकाशित नहीं है।

हिमालयन अस्पताल के न्यूरोसर्जन सर्जन डॉ. बृजेश तिवारी के अनुसार, एन्यूरिज्म मस्तिष्क की प्रमुख धमनी की दीवार से निकलने वाली गुब्बारे जैसी सूजन है। एन्यूरिज्म की दीवार सामान्य धमनी की तुलना में कमजोर होती है। यदि एन्यूरिज्म फट जाये, तो मस्तिष्क में बहुत ज्यादा रक्तस्राव होता है। जिसके मौत हो सकती है। ब्रेन हेमरेज के सभी मामलों में से इस विशेष कारण को सबसे खतरनाक माना जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *