बारिश होने के बाद भी सीजन की सबसे गर्म रात:तापमान 5 डिग्री बढ़कर 30.8 हुआ, हीटवेव जारी रहेगी
सीकर जिले में भीषण गर्मी का असर जारी है। दोपहर के साथ-साथ रात को भी यहां लोगों को तेज गर्मी का एहसास हो रहा है। रविवार को दोपहर बाद हुई बादलों की आवाजाही और बूंदाबांदी से मौसम में कोई बदलाव नहीं आया है। आज रात का तापमान भी 5 डिग्री से ज्यादा बढ़ा है। फिलहाल दो से तीन दिन जिले में हीटवेव चलेगी। सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर आज न्यूनतम तापमान 30.8 डिग्री रिकार्ड किया गया है। जबकि इससे पहले रविवार को न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री रिकार्ड किया गया था। रविवार को सुबह तो धूप में तेजी रही लेकिन फिर दोपहर 3 बजे बाद बादलों की आवाजाही के साथ बूंदाबांदी हुई। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार फिलहाल इस गर्मी से मिलने के आसार दो-तीन दिन कम है। क्योंकि इस दौरान हीटवेव चलने से लोगों को तेज गर्मी का एहसास होगा और दोपहर का तापमान भी 48 डिग्री के करीब पहुंच सकता है।