पेरिस पैरालंपिक में दम दिखाएंगे मनोज और मनदीप
रुद्रपुर। पेरिस में इसी साल होने वाले पैरालंपिक के लिए देश से 13 पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया है। इसमें उत्तराखंड से मनोज सरकार और मनदीप कौर शामिल हैं। मनोज ने टोक्यो पैरालंपिक में कांस्य पदक जीता था। इस बार अपने पदक का रंग सुनहरा करने की तैयारियों में जुटे हैं। वर्ष 2021 में हुए टोक्यो पैरालंपिक के दौरान कोरोना का कहर था। इसके चलते खिलाड़ियों का अभ्यास प्रभावित हुआ था। इसके बावजूद रुद्रपुर निवासी मनोज ने बैडमिंटन में कांस्य पदक जीता था। उनकी उपलब्धि पर प्रदेश सरकार ने रुद्रपुर के स्पोर्ट्स स्टेडियम का नाम उनके नाम पर रखा था। वर्तमान में मनोज बहरीन में हैं और मंगलवार से शुरू होने वाले इंटरनेशनल पैरालंपिक प्रतियोगिता में शिरकत करेंगे। मनोज ने फोन पर बताया कि उत्तराखंड से पेरिस पैरालंपिक के लिए उन्होंने और मनदीप कौर ने क्वालीफाई किया है। पैरालंपिक 28 अगस्त से आठ सितंबर तक होंगे। भारत सरकार के साथ ही टारगेट ऑफ ओलंपिक पोडियम स्कीम से उन्होंने प्रशिक्षण सहित हर तरह की मदद मिली है। पैरालंपिक के लिए तैयारियां जोरों पर हैं और इस बार वह बेहतर प्रदर्शन करेंगे। जो कमियां पिछले पैरालंपिक में रह गई थी, उनको ठीक कर आगे बढ़ेंगे। उनके क्वालीफाई करने पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के क्रीड़ाधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह, अजय तिवारी, शरद जोशी, हरीश चौधरी आदि ने खुशी जताई है।