हिमाचल प्रदेश बोर्ड ओपेन मैट्रिक रिजल्ट घोषित, hpbose.org पर देखें परिणाम
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ओपेन मैट्रिक रिजल्ट 2024 का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) द्वारा हिमाचल प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय (HP SOS) के अंतर्गत मार्च 2024 के दौरान आयोजित मैट्रिक (कक्षा 10) वार्षिक परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए गए। हिमाचल ओपेन मैट्रिक परीक्षाफल (HPBOSE SOS 10th Result 2024) की घोषणा मंगलवार, 21 मई को की गई। बता दें कि HPBOSE ने HPSOS की जमा दो (कक्षा 12) की परीक्षाओं के नतीजे हाल ही में 15 मई को जारी किए थे। ऐसे में हिमाचल प्रदेश ओपेन से मैट्रिक की वार्षिक परीक्षाओं में सम्मिलित हुए छात्र-छात्राएं अपना परिणाम देख सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स को HPBOSE की आधिकारिक वेबसाइट, hpbose.org पर विजिट करना होगा और फिर होम पेज पर दिए गए लिंक से Results सेक्शन में जाना होगा। इसके बाद इस पेज पर एक्टिव जाने वाले परिणाम (HP SOS Matric Result 2024) Link पर क्लिक करना होगा। फिर नए पेज पर स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर भरकर सबमिट करके अपना परीक्षाफल ऑनलाइन देख सकते हैं।
दूसरी तरफ, स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि उनकी मार्कशीट-कम-सर्टिफिकेट को HPBOSE द्वारा डिजीलॉकर पोर्टल, digilocker.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा। परिणाम घोषित किए जाने के बाद छात्र-छात्राएं अपने डिजीलॉकर पोर्टल या इसके मोबाइल अप्लीकेशन पर अपने आधार नंबर और पंजीकृत मोबाइल नंबर के माध्यम से लॉग-इन करके अपनी मार्कशीट (HP Board Open Matric Result 2024) डाउनलोड और प्रिंट कर सकेंगे। बता दें कि हिमाचल प्रदेश बोर्ड ओपेन मैट्रिक रिजल्ट की डिजीटल मार्कशीट के माध्यम से स्टूडेंट्स अगली कक्षा यानी 11वीं में दाखिला ले सकेंगे। इसके अतिरिक्त वे 10वीं पास योग्यता वाली सरकारी नौकरियों के भी आवेदन कर सकेंगे।