Mon. May 19th, 2025

ईवीएम मतगणना के लिए 180 कार्मिकों को दिया प्रशिक्षण

चंपावत। लोकसभा चुनाव की मतगणना के लिए प्रशिक्षण शुरू हो गया है। ईवीएम की गणना के लिए विधानसभा चंपावत के लिए 12 और लोहाघाट के लिए 14 टेबल लगाई गई हैं। मंगलवार को जीजीआईसी सभागार में 180 सुपर वाइजर, मतगणना सहायक, माइक्रो आब्जर्वर को मतगणना का पहला व्यावहारिक और सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमंत कुमार वर्मा ने कहा कि निर्वाचन को बिना बाधा संपन्न कराने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इससे मतगणना के दिन कोई गलती न हो। उन्होंने सभी को मतगणना स्थल पर व्यवहारिकता के साथ पेश आने के निदेश दिए। मास्टर ट्रेनरों ने मतगणना के दिन विभिन्न पत्रों को सावधानी से भरना सिखाया। ईवीएम मशीनों को खोलने और मिलान करने की जानकारी दी। मतगणना के दिन एक टेबल में एक-एक मतगणना सुपर वाइजर, मतगणना सहायक, माइक्रो ऑब्जर्वर रहेगा। यहां एसडीएम रिंकू बिष्ट, एमपी जोशी, जीवन कलोनी, दीपक मुरारी, मयंक बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *