अंश की शानदार बल्लेबाजी से जीती लखनऊ की टीम
40वें ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को टूर्नामेंट का एक लीग मैच खेला गया। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ और सहगल क्रिकेट क्लब (एससीसी) की टीम के बीच हुए मुकाबले में अंश यादव की ताबड़तोड़ पारी के दम पर लखनऊ की टीम ने जीत दर्ज की। सेलाकुई के एक निजी स्कूल के मैदान में खेले गए मैच में लखनऊ की टीम ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। एससीसी की शुरूआत कुछ खास नहीं रही। ओपनर बल्लेबाज अर्सलान खान बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके कुछ देर बाद ही अंकित कुमार भी 17 के स्कोर पर चलते बने। चार विकेट गिरने के बाद अंकित कौशिक ने पारी को संभाला। उन्होंने 119 बाल पर 128 रनों की पारी खेली। हालांकि अन्य कोई भी खिलाड़ी कोई खास असर नहीं दिखा पाया। टीम 46.5 ओवर में 222 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम ने 48.2 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर मुकाबला अपने नाम कर लिया। टीम के लिए अंश यादव ने सबसे अधिक 72 रन बनाए। अक्क्षदीप नाथ ने नाबाद 51 रनों की पारी खेली। जबकि कृतज्ञ सिंह ने 47 रनों का योगदान दिया।