कमिश्नर दीपक रावत का एक्शन, कुमाऊं भर के सभी डीएम से मांगी 15 साल की रिपोर्ट; जानें मामला

कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने कुमाऊं के सभी जिलाधिकारियों और विभागाध्यक्षों से 15 साल में हुए अतिक्रमण चिह्नित कर एक पखवाड़े में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। कहा कि यदि कहीं भी सरकारी संपत्ति पर अतिक्रमण पाया गया तो संबंधित विभाग के अधिकारी इसके लिए जिम्मेदार होंगे। आयुक्त ने कहा कि अतिक्रमण चिह्नित करने के लिए पूर्व में ही प्रत्येक जिले में कमेटी गठित की गई थी। डीएम अपने जिले की कमेटी को सक्रिय करें। विभागाध्यक्ष की जिम्मेदारी है कि उनके विभाग की संपत्ति पर किसी तरह का अतिक्रमण न हो। यदि ऐसा होता है तो इसके लिए अधिकारी जिम्मेदार होंगे।