तपती गर्मी में गांव के बच्चों के बीच पहुंचे कुमाऊं कमिश्नर
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत हमेशा अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते है। इस बार दीपक रावत चंपावत के एकमात्र राजि जनजाति गांव खिरद्वारी पहुंचे। जहां उन्होंने जुर्गो और महिलाओं के साथ ही स्कूली बच्चों से भी मुलाकात की। दीपक रावत ने सीमांत चूका, सीम, पोथ, लोडीयालसेरा, फुरक्याझाला और कोटकेंद्री में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। इसके अलावा कई विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी किया। दीपक रावत ने आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूल का निरीक्षण कर बच्चों से बातचीत की। दीपक रावत ने मुख्य तौर पर सड़क सुविधा, गांव में हाईस्कूल खोले जाने, एएनएम के नियमित तैनाती किए जाने की ग्रामीणों की मांग पर संबंधित विभागों से की जा रही कार्रवाई की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।कोटकेंद्री में पेयजल टंकी के निर्माण के बाद भी उससे संयोजन न दिए जाने की ग्रामीणों की समस्या पर दीपक रावत ने ईई पेयजल विभाग को शीघ्र पेयजल टैंक से ग्रामीणों को संयोजन देने के निर्देश दिए। दीपक रावत ने चूका और सीम के मध्य टनकपुर-जौलजीबी मार्ग पर 55 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 690 स्पान मोटर पुल के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। कुमाऊं कमिश्नर ने टनकपुर-जौलजीबी मोटर मार्ग का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रणकोची मंदिर के भी दर्शन किए। साथ ही चूका में स्थित एंग्लिंग साइट का निरीक्षण किया।