Mon. Nov 25th, 2024

एलिमिनेटर मैच में राजस्थान के खिलाफ RCB की हार से टूटा डिविलियर्स का दिल, बोले- ‘हारना दुखद होता है’

अहमदाबाद में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चार विकेट से हराकर क्वालिफायर-2 में जगई बना ली। इस शिकस्त के साथ आरसीबी टूर्नामेंट से बाहर हो गई। इस पर अब पूर्व स्टार खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने दुख जताया है। हालांकि, उन्होंने टीम की सराहना भी की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 172 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान ने 19 ओवर में छह विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। आरसीबी और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने लिखा, “हारना हमेशा दुखद होता है, लेकिन एक प्रशंसक के रूप में, मुझे हमें इस बात का विश्वास दिलाने के लिए लड़कों पर गर्व है, तब भी जब मई की शुरुआत में सारी उम्मीदें खत्म हो गई थीं। मुझे यकीन है RCB अगले साल मजबूत होकर वापसी करेगी और वह मायावी खिताब घर लाएगी।”इस जीत के साथ राजस्थान की टीम क्वालिफायर-2 में पहुंच गई। अब 24 मई को उनका सामना एक और नॉकआउट मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। उस मैच को जीतने वाली टीम 26 मई को फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलेगी। इस मैच से पहले बेंगलुरु ने लगातार छह मैच जीते थे और प्लेऑफ में जगह बनाई थी। अब लगातार 17वें सीजन बेंगलुरु की टीम खिताब नहीं जीत पाई। इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल खाता नहीं खोल सके। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत दिलाने वाले यश दयाल ने तीन ओवर में 37 रन लुटाए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *