स्कूलों में शुरू होंगे यूथ एडवेंचर क्लब, कराई जाएगी कैंपिंग
ग्वालियर | स्कूलों में कक्षा 6वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को निडर बनाने के लिए यूथ एडवेंचर क्लब शुरू किए जा रहे हैं। इन क्लब से माध्यम से विद्यार्थियों को ऐसी एडवेंचर एक्टिविटीज कराई जाएंगी, जिससे विद्यार्थियों का डर तो कम होगा ही, साथ ही उनका मनोबल भी बढ़ेगा। इसमें माउंटेन क्लाइंबिंग से लेकर आउटडोर और इनडोर दोनों तरह की एक्टिविटीज शामिल हैं। इसमें विद्यार्थियों के लिए 10 से 15 दिन के अलग-अलग कैंप लगाए जाएंगे। यह कैंप साल में दो बार होंगे, जिसके लिए स्कूल अपने हिसाब से शेड्यूल तैयार करेंगे। इसमें सीनियर विद्यार्थी भी जूनियर विद्यार्थियों की मदद करेंगे। इस क्लब में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों से रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरवाए जाएंगे, जिससे विद्यार्थियों की रूचि के एडवेंचर का पता चल सकेगा। साथ ही उनकी बेसिक डिटेल्स भी इस फॉर्म में भरी जाएंगी। इसके बाद विद्यार्थियों से एक्टिविटी के बाद उनके फीडबैक भी लिए जाएंगे कि उन्हें सबसे अच्छी एडवेंचर एक्टिविटी कौन सी लगी। इस पर विद्यार्थियों को 200 से 300 शब्दों में एक ब्रीफ रिपोर्ट बनाकर देनी होगी। इस रिपोर्ट को उन्हें अपनी क्लास टीचर के पास जमा कराना होगा।
अगर किसी कक्षा में विद्यार्थियों की संख्या पर्याप्त नहीं है तो उस स्कूल को यूथ एडवेंचर क्लब में शामिल नहीं किया जाएगा। एनएसएस और एनसीसी कैडेट्स भी इसमें भाग ले सकते हैं। एक महिला और एक पुरुष शिक्षक को इस क्लब का प्रभारी बनाया जाएगा। स्कूल इंचार्ज को कमेटी का चेयरपर्सन बनाया जाएगा। सीनियर छात्र को हैड ब्वॉय और छात्रा को हैड गर्ल बनाया जाएगा।