Tue. Nov 5th, 2024

तीर्थयात्रियों को ले जा रहीं सात निजी कारें सीज, ट्रेवल एजेंट ने कराई थी उपलब्ध

चारधाम तीर्थयात्रियों को ले जा रहीं सात निजी कारें बृहस्पतिवार को अलग-अलग स्थानों से पकड़कर एआरटीओ ऋषिकेश ने सीज कर दी। यात्रियों ने बताया कि हरिद्वार के एक ट्रेवल एजेंट ने कारें उपलब्ध कराईं। बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे हरिद्वार रोड स्थित टैक्सी स्टैंड में सामने से हरियाणा नंबर से पंजीकृत एक निजी इनोवा कार गुजरी। थोड़ी देर बाद चंपावत के नंबर की इनोवा कार गुजरी, उसके बाद तुरंत बाद हरियाणा नंबर एक और निजी कार निकली। स्टैंड पर बैठे टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों ने स्कूटी से इन कारों का पीछा किया। एक कार को कैलाश गेट और दो कारों को चंद्रभागा पुल पर रोक लिया। इन तीनों इनोवा कार में आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के यात्री बैठे थे। यात्रियों ने बताया कि इनोवा कार उन्हें हरिद्वार के एक ट्रेवल एजेंट ने उपलब्ध कराई। इन तीनों इनोवा कार को आईएसबीटी स्थित टैक्सी स्टैंड के कार्यालय में लाया गया।

सूचना पर पहुंचे एआरटीओ प्रवर्तन मोहित कोठारी ने तीनों काराें को सीज कर दिया। दूसरी ओर ऋषिकेश से पर्यटकों को लेकर मसूरी जा रही निजी इनोवा कार को टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों पकड़कर एआरटीओ को सुपुर्द कर दिया। एआरटीओ ने इनोवा कार को सीज कर दिया।

नई कार से तीर्थयात्रियाें को ढोना एक वाहन स्वामी को भारी पड़ गया। ब्रह्मपुरी चेक पोस्ट पर परिवहन विभाग की टीम ने कार को सीज कर दिया। वहीं, दो अन्य निजी काराें में तीर्थयात्रियों को ले जाया जा रहा था। इन दो कारों को अलग-अलग चेक पोस्ट से पकड़कर सीज कर दिया गया।

चारधाम यात्रा में प्राइवेट वाहनों से तीर्थयात्रियों को ढोने के आरोप में सात कारों को सीज किया गया। इनमें चार कारों को टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों ने पकड़ा, जबकि तीन कारों को चेक पोस्ट पर पकड़ा गया। इनमें एक कार बिना पंजीकरण के संचालित हो रही थी। – मोहित कोठारी, एआरटीओ प्रवर्तन

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *