बड़कोट सामुदायिक बायोगैस प्लांट का 35 प्रतिशत निर्माण पूरा
विकासखंड डोईवाला की ग्राम पंचायत बड़कोट में सामुदायिक बायोगैस प्लांट का 35 प्रतिशत निर्माण पूरा हो गया है। बायोगैस प्लांट में डाइजेस्टर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। बायोगैस प्लांट शुरू होने से ग्रामवासियों को सस्ता ईंधन और प्रदूषण रोकने के साथ ही सस्ती खाद भी उपलब्ध हो सकेगी।
केंद्र सरकार की गोबरधन योजना के तहत ग्राम पंचायत बड़कोट में पांच हजार वर्ग फीट में सामुदायिक बायोगैस प्लांट का निर्माण कार्य चल रहा है। 85 घनमीटर के डाइजेस्टर का निर्माण पूरा हो चुका है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि आने वाले दिनों में गैसहोल्डर, स्लरी मिक्सिंग टैंक, आउटलेट टैंक, ओवर फ्लो टैंक और गैस वितरण पाइप लाइन के कार्य को पूरा किया जाएगा। सामुदायिक बायोगैस प्लांट से 15 घरों को कनेक्शन देकर गैस की सप्लाई की जाएगी। बता दें कि जिले की बड़कोट ग्राम पंचायत में पहला सामुदायिक बायोगैस प्लांट स्थापित किया जा रहा है।
स्वजल परियोजना की ओर से बायोगैस प्लांट पर 50 लाख रुपये का बजट खर्च किया जाएगा। प्लांट के लिए किसानों से गोबर की खरीद होगी। जबकि बायोगैस प्लांट से निकलनी वाली गुणवत्तापूर्ण खाद किसानों को सस्ती दरों पर बेची जाएगी।
सामुदायिक बायोगैस प्लांट का करीब 35 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। प्लांट का निर्माण जल्द पूरा हो जाएगा। किसानों की आय बढ़ाने में भी बायोगैस प्लांट सहायक बनेगा। – सुनील कुमार, डीडीओ, देहरादून