मुख्यमंत्री मेधावी प्रोत्साहन छात्रवृति के लिए मांगे जा रहे आवेदन
चंपावत। मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके लिए खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि चार जुलाई रखी गई है। छात्रवृति के लिए जुलाई माह के अंतिम सप्ताह में चयन प्रक्रिया का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए एनसीईआरटी की ओर से मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिले के राजकीय और सहायता प्राप्त प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति योजना का लाभ ले सकते हैं। योजना के तहत कक्षा छह के लिए 600, सात के लिए 700, आठ के लिए 800, नौवीं के लिए 900 और कक्षा 10वीं के लिए एक हजार रुपये प्रोत्साहन के रूप में दिए जाते हैं। डीईओ माध्यमिक पीएस जंगपांगी ने बताया कि इस योजना के तहत कक्षा छह से 10वीं तक के छात्र-छात्राओं को कक्षाओं में 75 फीसदी उपस्थिति के साथ 60 फीसदी अंकों से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।