मुशीर की धारदार गेंदबाजी के आगे ढेर हुई केरल की टीम
40वें ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत शुक्रवार को दो लीग मैच खेले गए। पहले मैच में डीवाई पाटिल मुंबई के धारदार गेंदबाज मुशीर खान के आगे केरल की टीम ढेर हो गई और नौ विकेट से मुकाबला गवां बैठी। जबकि दूसरे मैच में गोवा क्रिकेट एसोसिएशन ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया मुंबई की टीम को 51 रनों से हराया। सेलाकुई के एक निजी विद्यालय के मैदान में खेले गए मैच में केरल क्रिकेट एसोसिएशन की टीम ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। लेकिन टीम का कोई भी खिलाड़ी खास असर नहीं दिखा पाया। आलम यह रहा कि टीम के चार खिलाड़ी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। टीम के लिए सबसे अधिक रोहन ने 38 रनों की पारी खेली। टीम 22.5 ओवर में 100 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। वहीं, डीवाई पाटिल मुंबई के लिए मुशीर खान ने 7.5 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर छह विकेट लिए। इसमें से दो ओवर मेडन रहे। जबकि सूर्यांश शेगे तीन और दीपेश परवानी एक विकेट लेने में कामयाब रहे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीवाई पाटिल मुंबई की टीम ने 12.4 ओवर में ही एक विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। टीम के लिए अमन खान ने 54 और सरफराज खान ने 39 रनों की पारी खेली।