Sat. Nov 23rd, 2024

बेहतर सड़क और आउटर रिंग रोड पर मंथन

नैनीताल। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत की अध्यक्षता में शुक्रवार को नैनीताल-हल्द्वानी महायोजना-2041(प्रारूप) के संबंध में बैठक हुई। नैनीताल विकास प्राधिकरण कार्यालय सभागार में आयुक्त ने हल्द्वानी तहसील के सभी गांवों का सर्वे कर जमीन का प्रयोग, परिवार सर्वेक्षक, पार्किंग सर्वे, ड्रेनेज, मंडी, ट्रांसपोर्ट, बेहतर सड़कों के निर्माण, आउटर रिंग रोड आदि महायोजना पर चर्चा की। वहीं हल्द्वानी कंपनी प्रोजेक्ट के अधिकारियों की कार्य प्रणाली में लापरवाही मिलने पर उन्होंने रोस्टर बनाकर कार्य करने और जल्द ही रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने हल्द्वानी के अर्बन प्लानर आरईपीएल और नैनीताल क्रिएटिव सर्कल के कंपनी योजनाकर्ता अधिकारियों को वर्तमान स्थिति का आंकलन कर रणनीति और योजना के तहत कार्य करने के निर्देश दिए। नैनीताल क्रिएटिव सर्कल के कंपनी प्रोजेक्ट के प्लानर ने बताया कि नैनीताल को दो भागों में रखा गया है। पहले भाग में नैनीताल-खुर्पाताल जबकि जबकि दूसरे भाग में भीमताल, मुक्तेश्वर, भवाली हैं। आयुक्त ने कहा कि सैलानियों की संख्या के अनुरूप खुर्पाताल के कुछ इलाकों में छोटी-छोटी पार्किंग, टूरिज्म, टाउन शिप का चयन किया सकता है। कैंचीधाम को जोड़ने के लिए मास्टर प्लान बनाने के निर्देश दिए। इस मौके पर डीएम वंदना सिंह, सचिव डीडीए विजय नाथ शुक्ल, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग डिपार्टमेंट एसएम श्रीवास्तव, जेई आरएल भारती, डीडीए हल्द्वानी अंकित सिंह बोरा आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *