Fri. Nov 22nd, 2024

मछली, मटन, मंगलसूत्र और अब मुजरा…, पीएम मोदी के बयान पर भड़का विपक्ष, महिलाओं का बताया अपमान

पटना। बिहार के पटना में एक चुनावी रैली में दिए गए एक उग्र भाषण में, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर तीखा कटाक्ष किया, विशेष रूप से इंडिया गुट पर निशाना साधा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि वह किसी को भी भारतीय संविधान द्वारा एससी/एसटी/ओबीसी समुदायों को प्रदान किए गए आरक्षण लाभ को छीनने की अनुमति नहीं देंगे, और यदि वे चाहें तो इंडिया ब्लॉक अपने वोट बैंक के सामने “मुजरा” (नृत्य) कर सकते हैं। इसी को लेकर विपक्ष भड़क गया है। विपक्ष इसे महिलाओं का अपमान बता रहा।
राजद के मनोज झा ने पलटवार करते हुए कहा कि मुझे इसकी चिंता नहीं है कि वह (पीएम मोदी) क्या कह रहे हैं, मुझे अब उनकी चिंता है। कल तक हम उनसे असहमत थे, अब हमें उनकी चिंता हो रही है। उन्होंने दावा किया कि मैंने हाल ही में कहा था कि वह भव्यता के भ्रम का शिकार हो रहे हैं। ‘मछली’, मटन, मंगलसूत्र और ‘मुजरा’…क्या यही है एक पीएम की भाषा है? पश्चिम बंगाल के मंत्री और टीएमसी नेता शशि पांजा ने कहा कि इस देश के प्रधान मंत्री, जो भाजपा नेता भी हैं, द्वारा विपक्षी दलों के खिलाफ ‘मुजरा’ शब्द का इस्तेमाल अपमानजनक है। उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए और भविष्य में ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।’ ये हमारी संस्कृति नहीं, लोकाचार नहीं। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कहा कि आज जब छठे चरण का मतदान चल रहा है और अगले चरण के लिए प्रचार चल रहा है तो बीजेपी निराश हो गयी है. उनकी भाषा बदल गई है और वे अब ‘मुजरा’ के बारे में बात कर रहे हैं। भाजपा के पास लोगों के सवालों का कोई जवाब नहीं है और वह केवल लोगों को गुमराह करना चाहती है। जनता अच्छी तरह से जागरूक है और चुनाव में हमें वोट देगी और इंडिया गठबंधन सरकार बनाने जा रहा है। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि आज नरेंद्र मोदी जिस तरह के भाषण दे रहे हैं, विपक्ष के लिए जैसे शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं.. वे अपनी असलियत दिखा रहे हैं। मोदी जी, आप देश के प्रधानमंत्री हैं। अपनी आखों की शर्म मत खोने दीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *