नौतपा के प्रभाव से पारे का प्रहार बर्दाश्त के बाहर, बिजली ने बेचैनी बढ़ाई…पंखे-एसी-कूलर बने शोपीस
हल्द्वानी: Uttarakhand Weather: नौतपा का चक्र प्रभावित होने से सूर्य ने फिर से आग उगलना प्रारंभ कर दिया है। चिलचिलाती धूप और लू के प्रकोप बर्दाश्त के बाहर हो गया है। पंखे और कूल जैसे विद्युत उपकरण राहत नहीं दे रहे हैं। वहीं, बिजली भी गर्मी का दबाव नहीं झेल पा रही है। ऐसे में लोगों की बेचैनी बढ़ गई है।
रविवार को सुबह से ही हल्द्वानी और आसपास के इलाके तपने लगे। यहां अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के करीब दर्ज किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री रहा। चार दिन के बाद सूर्य ने फिर आग उगलना प्रारंभ किया तो पाया 8.0 डिग्री सेल्सियस बढ़ गया।
वहीं, दिन के समय गर्म हवा चलने से लोगों का घरों से बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया। दिनभर की तपिश के कारण शाम के समय भी राहत नहीं मिली। इन सबके बीच बिजली की डिमांड में सामान्य दिनों की अपेक्षा 20-25 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई। मगर लोड बढ़ने का दबाव बिजली यंत्र नहीं झेल पाए। ऐसे में रविवार को दिनभर बिजली की अघोषित कटौती का दौर जारी रहा। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
वहीं बिजली आपूर्ति व्यवस्थित तरीके से नहीं होने से नलकूपों का संचालन भी प्रभावित रहा। इधर, मौसम विभाग के पूर्वानुमान की मानें तो 30 मई तक राहत की कोई संभावना नहीं है। बिजली के झटकों से कारोबार भी प्रभावित हल्द्वानी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति प्रभावित होने से लोग तो परेशान हैं ही, वहीं कारोबार पर भी इसका प्रभाव पड़ रहा है।
शीतल पेय और आइसक्रीम कारोबारी बिजली कटौती होने की वजह नुकसान झेल रहे हैं। वहीं अन्य व्यापारिक गतिविधियों से जुड़े लोग के कारोबार भी लो वोल्टेज और बिजली की आंखमिचौली की वजह से बुरी तरह प्रभावित हो गए हैं।
लगातार पड़ रही भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं, वहीं ऊर्जा निगम के अधिकारियों के भी पसीने छूट गए हैं। लोड बढ़ने की वजह से विद्युत यंत्रों में दिक्कत आ रही हैं। ऐसे में अधिकारी भी वर्षा होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। ताकि बारिश हो तो बिजली का लोड कम होने से राहत मिल सके।
रविवार को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की प्रयोगशाला सहायक और एनटीए की जेईई एडवांस परीक्षा थी। मगर बिजली आपूर्ति बाधित होने की वजह से प्रतियोगी परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों को परेशानी हुई।