Sat. Nov 2nd, 2024

मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त

लोहाघाट (चंपावत)। क्षेत्र में अंधड़ के साथ हुई मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। बारिश के चलते मलबा आने से कई मोटर मार्ग बंद हो गए। इससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रविवार की देर शाम हुई मूसलाधार बारिश से बाराकोट ब्लाॅक के गल्लागांव देवलीमाफी मोटर मार्ग पर तड़ीगांव, डोबाभागू के पास चार स्थानों पर मलबा आने से मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बाधित रही। ग्राम प्रधान हेमा तिवारीर ने बताया कि बारिश से सड़क पर चार स्थानों पर मलबा आ गया है जिस कारण यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। कई वाहन सड़क के दोनों ओर फंस गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पीएमजीएसवाई को देकर जल्द सड़क खोलने की मांग की। इधर पाटी ब्लाॅक के सुंदर राम और जगत राम ने बताया कि छिनकाछिना-थुवामौनी मार्ग भी जगह-जगह मलबा आने से बंद है। इधर पंचेश्वर टैक्सी स्टैंड पर नालियों के चोक होने से बारिश का पानी सड़क पर तालाब सा बन गया है। राज्य आंदोलनकारी राजू गड़कोटी ने कहा कि पहली बारिश ने मानसून की तैयारी की पोल खोल दी है। नगर के कई स्थानों पर नालियों के चोक होने से नालियों का कचरा सड़कों में बहता रहा। पीएमजीएसवाई के अभियंता देवेश कोहली ने बताया कि बारिश से गल्लागांव देवलीमाफी मोटर और सिब्योली मोटर मार्ग का मलबा हटाकर यातायात सुचारु कर दिया गया है। छिनकाछिना-थुवामौनी मार्ग पर कई स्थानों पर मलबा आया हुआ है। मोटर मार्ग को खोलने के लिए मशीन लगी हुई है, जल्द ही मार्ग को खोल दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *