हर घर नल की पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू
दिनेशपुर। शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए जल जीवन मिशन के तहत नगर में पाइप लाइन में पाइप बिछाने के कार्य शुरू हो गया है। मंगलवार को वार्ड पांच दुर्गा मंदिर परिसर में उत्तराखंड जल निगम बोर्ड की सदस्य सीमा सरकार और निवर्तमान सभासद सुनील मिस्त्री ने लाइन में पाइप डालकर कार्य का उद्घाटन किया। सीमा सरकार ने बताया कि योजना के तहत प्रथम चरण में नगर क्षेत्र में 84.37 लाख की लागत से लगभग नौ किमी नई पाइप लाइन बिछाई जा रही है। बताया कि योजना के तहत समूचे नगर में लाइन बिछाने का कार्य होगा। दो तीन माह में कार्य पूरी होने के बाद नगर की पेयजल समस्या का समाधान हो जायेगा। वहां अशोक मल्लिक, शुभेंदु राय, सीमा मंडल, दीपा देवी, अशोक कुमार आदि उपस्थित रहे।