पहले रेंडमाइजेशन में लगाई कार्मिकों की डयूटी
रुद्रपुर। लोकसभा चुनाव की मतगणना की तैयारियां जोरों पर हैं। निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ मतगणना के लिए प्रथम रेंडमाइजेशन कर कार्मिकों की तैनाती कर दी गई है। मंगलवार को कलक्ट्रेट में जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम उदयराज सिंह की अध्यक्षता में रेंडमाइजेशन किया गया। पहले रेंडमाइजेशन में 153 मतगणना सुपरवाइजर, 162 मतगणना सहायक और 180 माइक्रो आब्जर्वर की तैनाती की गई। इसी तरह पोस्टल मतगणना के लिए 41 मतगणना सुपरवाइजर, 82 मतगणना सहायक और 41 माइक्रो आब्जर्वर तैनात किए गए। डीएम ने बताया कि मतगणना कार्मिकों के प्रथम रेंडमाइजेशन में कार्मिकों की तैनाती कर दी गई है। दूसरे रेंडमाइजेशन में मतगणना कार्मिकों को विधानसभा क्षेत्र आवंटन और तीसरे रेंडमाइजेशन में विधानसभा क्षेत्रवार मतगणना टेबल आवंटित होंगी।बताया कि मतगणना विधानसभावार 14-14 टेबल रखी जाएंगी। पोस्टल मतों की गणना 34 टेबलों पर होगी। वहां नोडल कार्मिक सीडीओ मनीष कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार जोशी, सहायक नोडल कार्मिक केएस रावत, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी लक्ष्मी चौहान, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विजय तिवारी आदि मौजूद थे।