सीधी बस हादसे में अब तक 50 शव मिले, आज सीएम पहुंचेंगे रामपुर नैकिन
सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में मंगलवार सुबह यात्रियों से भरी बस सोन नदी पर बने बाणसागर बांध की मुख्य नहर में समा गई। बुधवार सुबह तीन और शव नहर से निकाले गए, इसके साथ ही मृतकों की संख्या 50 पहुंच गई है। लापता की तलाश की जा रही है। सीएम शिवराज सिंह चौहान आज दोपहर 12 बजे रामपुर नैकिन पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण करेंगे और पीड़ित के परिजनों से मुलाकात करेंगे। इस मामले में जिम्मेदारों पर कार्रवाई हो सकती है। बस दुर्घटना के दूसरे दिन सुबह से ही कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी तथा पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के नेतृत्व में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
हादसे में प्रभावित यात्री सीधी, रीवा, सिंगरौली व सतना जिले के निवासी हैं। हादसा सुबह साढ़े सात बजे सीधी जिले के रामपुर नैकिन स्थित पटना पुल के पास हुआ। बस सीधी से सतना जा रही थी। संकरी सड़क पर ट्रक से पासिंग लेते समय बस का पिछला पहिया फिसला और बस 22 फीट गहरी नहर में गिर गई। चालक समेत सात लोगों को ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाला। सूचना पाते ही सीधी और रीवा जिले के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एसडीआरएफ) की टीम राहत कार्य में जुट गई। सतना-सीधी स्टेट हाईवे पर छुहिया घाटी में पांच दिन से लगे जाम के कारण बस चालक नहर के रास्ते से निकलने की कोशिश कर रहा था। इससे बस नहर में चली गई।