हल्द्वानी अब जल्द चलेगी काठगोदाम से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन. हल्द्वानी की शंटिग लाइन का निर्माण लगभग पूरा।।
हल्द्वानी-: वर्ष 2021 में आई गौला नदी में बाढ़ के चलते रेलवे स्टेशन की शंटिंग लाइन पर जल्द ही ट्रेनों का ठहराव किया जाएगा 2021 में आपदा से शंटिंग लाइन गौला नदी में बह गई थी। गौला नदी से कटाव के चलते हल्द्वानी रेलवे स्टेशन की पटरी संख्या तीन के किनारे विद्युतीकरण के लिए लगे पोल भी बह गये थे, रेलवे के द्वारा लगातार किए जा रहे निर्माण के बाद अब जून के प्रथम सप्ताह तक इस रेल पटरी पर ट्रेनों का आवागमन प्रारंभ हो जाएगा। जिसके बाद काठगोदाम से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के अलावा लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन प्रारंभ किया जा सकता है।
रेलवे अधिकरियों की ओर से वर्ष अक्तूबर 2023 में काठगोदाम स्टेशन में शंटिंग लाइन की मरम्मत और इसके बचाव के लिए कार्य शुरू किया गया था। वर्तमान समय में ग्रेविटी वॉल का कार्य लगभग पूरा हो गया है। हल्द्वानी रेलवे स्टेशन में शंटिंग लाइन के बचाव के लिए बनाई जा रही ग्रेविटी वॉल का निर्माण भी अंतिम चरण में है रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि मानसून सीजन से पहले जून मध्य तक इस ट्रैक पर ट्रेनों का आवागमन प्रारंभ कर दिया जाएगा जिसके लिए युद्ध स्तर पर काम को पूरा किया जा रहा है ।
गौरतलब है कि हल्द्वानी और काठगोदाम रेलवे स्टेशन की लाइनों के क्षतिग्रस्त होने के चलते बहु प्रतीक्षित वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन काठगोदाम से नई दिल्ली एवं काठगोदाम से कानपुर तक का संचालन की मंजूरी नहीं मिली थी माना जा रहा है कि अब दोनों रेलवे स्टेशनों में ट्रेक निर्माण के बाद अब जल्दी इन महानगरों के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के साथ अन्य लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन प्रारंभ हो सकता है।।