उत्तरकाशी में एक से सात जून तक मनाया जाएगा जल उत्सव
उत्तरकाशी। जनपद के सभी विकासखंडों में एक से सात जून तक जल उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसे लेकर आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जयकिशन ने कहा कि पर्यटन और मत्स्य जैसे व्यवसाय जल से जुड़े हैं। इसलिए जल संरक्षण और संवर्धन के लिए वृहत स्तर पर जनजागरूकता फैलाना आवश्यक है। मुख्य विकास अधिकारी जयकिशन ने जिले में जल सरंक्षण और संवर्धन के लिए डुण्डा, भटवाड़ी, चिन्यालीसौड, नौगांव, पुरोला सहित मोरी ब्लाक में सरोवरों, तालाबों व जलाशयों के पुनरोद्धार को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। सीडीओ ने बैठक में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसे जलाशय जो गतिशील अवस्था में नहीं हैं। उनके पुनरोद्धार को लेकर आवश्यक तैयारी पूरी कर ली जाए l उन्होंने मिशन मोडों पर जल सरंक्षण व संवर्धन के कार्यों की कवायद को तेजी से बढ़ाने के निर्देश दिए। सीडीओ ने कहा कि हमें सहायक नदियों में जल सरंक्षण कार्यों को युद्ध स्तर पर करना चाहिए, जिससे पर्यटन और मत्स्य पालन के क्षेत्र में लोगों को आय सृजन के अवसर प्राप्त हो l बैठक में परियोजना निदेशक पुष्पेंद्र सिंह चौहान, डीडीओ रमेश चंद्र, मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी, भूमि संरक्षण अधिकारी सचिन कुमार आदि मौजूद रहे।