चंपावत में झमाझम बारिश ने गर्मी से दी राहत
चंपावत। जिला मुख्यालय में झमाझम बारिश से जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली, वहीं नालियां चोक होने से पानी सड़क पर बहने से दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जिला मुख्यालय में सुबह से मौसम साफ रहा। लोग उमस भरी गर्मी से परेशान रहे। दोपहर करीब 1:30 बजे मौसम ने करवट बदली और तेज बारिश शुरू हो गई। अचानक हुई बारिश से बचने के लिए लोग इधर-उधर भागते नजर आए। करीब आधे घंटे तक बारिश जारी रही। इसके बाद नगर के किसी हिस्से में बारिश तो कहीं हल्की बारिश के बीच थोड़ी धूप खिल आई। इसके बाद फिर से तेज बारिश शुरू हो गई। फिर लोग बारिश से बचते नजर आए। लोग सड़कों पर निकले ही रहे थे कि थोड़ी देर बाद फिर से बारिश शुरू हो जा रही थी। बारिश के कारण नगर के कई हिस्सों में नालियां चोक होने से गंदा पानी सड़कों पर बहने लगा। खटकना पुल पर पानी एकत्र हो गया जिससे वहां से गुजरने वाले तेज रफ्तार वाहनों के कारण सड़क पर एकत्र पानी के छींटे लोगों पर पड़ते रहे