वीवीआईपी कार्यक्रम में त्रुटिरहित हो सुरक्षा व यातायात व्यवस्था : डीआईजी
नैनीताल। देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के जिले में भ्रमण कार्यक्रम के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।डीआईजी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को मातहतों की ब्रीफिंग करते हुए कहा कि जिले का वीवीआईपी कार्यक्रम पूरी तरह त्रुटिरहित हो। इसमें सुरक्षा व यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चाक चौबंद हो। बुधवार को पुलिस लाइन में कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत, डीआईजी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत, डीएम वंदना सिंह, एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने उप राष्ट्रपति के कार्यक्रम के दौरान पुलिस बल को चौकन्ना रहने के निर्देश दिए। डीआईजी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने ब्रीफिंग के दौरान कार्यक्रम के लिए किये गये सुरक्षा प्रबन्धों की समीक्षा करते सभी अधिकारी व कर्मचारियों को सजग व सतर्क रहकर ड्यूटी करने के निर्देश दिए। कहा कि वीवीआईपी रूट पर त्रुटिरहित सुरक्षा व्यवस्था के लिए तत्पर रहें। इस दौरान मोबाइल फोन का प्रयोग कतई न करें। बिना बताये कोई भी अपने ड्यूटी प्वांईट को न छोडें। अधिनस्थों को निर्देश दिए कि सादे व वर्दी में लगने वाले समस्त पुलिस बल की पहचान कर उनके ड्यूटी कार्ड चैक करते हुए उन्हें ब्रीफ करेंगे। वीआईपी रुट प्रभारी से वीआईपी रुट पर किसी प्रकार की भी निर्माण सामग्री के पड़े न होने तथा उसे त्वरित हटवाने के निर्देश दिए। ब्रीफिंग के दौरान एसपी बागेश्वर अक्षय प्रहलाद कांडे, सेनानायक आईआरबी राम चन्द्र राजगुरु, एसपी यातायात व अपराध हरबंस सिंह व एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र मौजूद रहे।