नियमों का उल्लंघन करने पर 24 वाहनों का चालान
परिवहन विभाग की ओर से 29 मई रात और 30 मई की सुबह को नेपालीफार्म, ऋषिकेश और डोईवाला में अभियान चलाया गया। जिसमें 24 वाहनों के चालान किए गए। इन वाहनों में से चार वाहनों को सीज किया गया।एआरटीओ प्रवर्तन मोहित कोठारी ने बताया कि चारधाम यात्रा के रात में वाहनों में ओवरलोड सामान ले जाने की शिकायतें मिल रही थी। जिस पर कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान नेपालीफार्म, ऋषिकेश और डोईवाला से भारी वाहनों में ओवरलोडिंग में चार, माल बाहर निकलने पर तीन, बिना लाइसेंस वाहन संचालन में सात, बिना फिटनेस वाहन संचालन में दो, बिना परमिट वाहन संचालन करने में दो, बिना टैक्स के वाहन संचालन करने पर दो और ध्वनि प्रदूषण करने पर चार वाहनों का चालान काटा गया।