अवैध रूप से बोरिंग लगाने वालों को जल संस्थान ने थमाए 153 नोटिस
जल संस्थान ने अवैध रूप से बोरिंग लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की कवायद शुरू कर दी है। संस्थान की ओर से बिना अनुमित बोरिंग लगाने वाले 153 को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। यह कार्रवाई ””कुमाऊं तथा गढ़वाल जल (संग्रह, संचय तथा वितरण) अधिनियम-1975”” के तहत की गई है।
जल संस्थान की ओर से शुरुआती तौर पर यह कार्रवाई निजी ट्यूबवेल, होटल, रेस्टोरेंट, कॉम्प्लेक्स, वेडिंग प्वाइंट आदि पर की गई है। इन स्थानों पर बिना अनुमति बोरिंग कर पानी का प्रयोग किया जा रहा था। पेयजल के नाम पर शहर में कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। निजी स्थान पर ट्यूबवेल लगाकर महंगी कीमत पर पानी बेचा जा रहा है। बोरिंग की अनुमति भी नहीं ली जा रही है। यही नहीं बड़े-बड़े होटल, रेस्टोरेंट, कॉम्प्लेक्स और वेडिंग प्वाइंट संचालक भी निजी बोरिंग की अनुमति नहीं ले रहे हैं। इसके अलावा ऐसे घरों में निजी बोरिंग खुलेआम करवाई जा रही है जहां पर जल संस्थान की पेयजल लाइन उपलब्ध है। उधर दिन प्रतिदिन बढ़ रही प्रचंड गर्मी जल संकट को दोगुना कर रही है। अवैध बोरिंग के लिए जल संस्थान ने उत्तर शाखा में 10, दक्षिण शाखा में 88 और पित्थूवाला में 55 यानी कुल 153 नोटिस जारी किए गए हैं। यह सभी नोटिस निजी ट्यूबवेल, होटल, रेस्टोरेंट, कॉम्प्लेक्स, वेडिंग प्वाइंट आदि में अवैध रूप से जल दोहन करने पर दिए गए हैं।
कुमाऊं तथा गढ़वाल जल (संग्रह, संचय तथा वितरण) अधिनियम-1975 की धारा 6 के तहत कोई भी व्यक्ति उत्तर प्रदेश जल संभरण तथा सीवर अध्यादेश 1975 के अधीन परगनाधिकारी (एसडीएम) की अनुमति के बिना किसी भी जलस्रोत से पानी नहीं निकाल सकेगा। इसके बाद भी शहर में अवैध बोरिंग की जा रही हैं। वहीं, 18 (2) के मुताबिक इस अधिनियम के उल्लंघन पर 500 रुपये तक का जुर्माना हो सकता है।
जल संस्थान के महाप्रबंधक डीके सिंह ने बताया कि 1975 में बने इस एक्ट में लिखा है, कोई व्यक्ति अगर निजी बोरिंग करता है तो उसे एसडीएम की अनुमति लेनी पड़ेगी। यदि व्यक्ति बोरिंग करना चाहता है और वहां पर जल संस्थान की पेयजल लाइन उपलब्ध नहीं है, ऐसे में जल संस्थान जब कहेगा कि उसे बोरिंग से कोई आपत्ति नहीं है, तब एसडीएम अनुमति देगा। अगर किसी जगह से जल संस्थान की पेयजल लाइन उपलब्ध है तो नजदीकी घरों में निजी बोरिंग की अनुमति नहीं मिलती है। हकीकत तो यह है कि निजी घरों की ओर से बोरिंग की अनुमति ही नहीं ली जा रही है।
इस एक्ट के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति घर में भी बोरिंग कर रहा है तो उसे अनुमति की आवश्यकता होती है। हालांकि देहरादून में अधिकतर घरों में निजी बोरिंग है, लेकिन किसी ने बोरिंग की अनुमति नहीं ली है। वहीं, जल संस्थान की ओर से इनपर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।