ट्रांसफार्मर को ठंडा रखने को चलाए जा रहे कूलर
रामनगर (नैनीताल)। इन दिनों उत्तर भारत में आसमान से आग बरस रही है। पारा 42 डिग्री तक पहुंच रहा है। ऐसे में रामनगर के बिजली घरों में ट्रांसफार्मरों को ठंडा रखने के लिए विभाग की ओर से कूलर लगाए गए हैं ताकि भीषण गर्मी से ट्रांसफार्मर को नुकसान ना पहुंचे। भीषण गर्मी की वजह से बिजली की खपत बढ़ी है और अत्यधिक लोड बढ़ने से ट्रांसफार्मरों पर दबाव बढ़ा है। तेज धूप में बिजली घरों में लगे ट्रांसफार्मर गरम हो जा रहे हैं और ऊर्जा निगम को ट्रांसफार्मर खराब होने का डर सता रहा है इसलिए ऊर्जा निगम की ओर से ट्रांसफार्मर को ठंडा रखने के लिए कूलर लगाए गए हैं। इन कूलरों के अलावा बर्फ की सिल्ली भी ट्रांसफार्मर के पास रखी गई है ताकि ट्रांसफार्मर ज्यादा गरम ना हो। ऊर्जा निगम के अवर अभियंता दुर्गेश जोशी ने बताया इस बार गर्मी ज्यादा पड़ रही है और ट्रांसफार्मर पर लोड बढ़ा है। तेज धूप के चलते ट्रांसफार्मर ज्यादा गरम हो रहे है, ऐसे में फाल्ट होने का अंदेशा रहता है। ट्रांसफार्मर को ठंडा रखने के लिए कूलर व बर्फ की सिल्ली रखी जा रही है, ताकि ट्रांसफार्मर ज्यादा गरम ना हो।