देहरादून में पाॅलिथीन में सामान देने पर वसूला 3.50 लाख का जुर्माना
सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर नगर निगम की टीम ने अभियान चलाया। अभियान के दौरान टीम ने नौ क्विंटल से ज्यादा पाॅलिथीन जब्त करने के साथ 3.5 लाख का जुर्माना वसूला। कार्रवाई से पालीथीन में सामान देने वालों में अफरातफरी मच गई। शुक्रवार की सुबह नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खन्ना के नेतृत्व में निगम की पांच टीम ठीक सुबह सात बजे निरंजनपुर मंडी के बाहर पहुंची। छापामार कार्रवाई में पूर्व से चिह्नित किए गए पांच स्थलों पर छापा मारा। जहां से कुल सात बड़े दुकानदारों से साढ़े नौ क्विंटल सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त की गई। दो अन्य राहगीरों से पालीथीन की खरीद-फरोख्त पर कार्रवाई करने के साथ कुल सात लोगों से 3,50,100 रुपये का जुर्माना वसूला गया। कार्रवाई शुरू होते ही मंडी परिसर में व्यापारियों में अफरातफरी मच गई। टीम में सेनेटरी इंस्पेक्टर राजेश बहुगुणा, मनोज, राजेश, पुष्पा रौथान, भूपेंद्र आदि मौजूद रहे।