Fri. Nov 1st, 2024

मौसम अपडेट(देहरादून) पांच दिन का मौसम येलो अलर्ट. मिलेगी गर्मी से राहत।।

देश भर में तप रही धरती के बीच उत्तराखंड में मौसम का मिजाज शनिवार से बदलने वाला है मौसम वैज्ञानिक विक्रम सिंह के अनुसार राज्य के इन 13 जनपदों में कहीं-कहीं गगरजन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा कहीं-कहीं झोंकेदार हवाएं तथा हरिद्वार नैनीताल तथा उधम सिंह नगर के कुछ क्षेत्रों में उष्ण लहर चलने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है मौसम विभाग ने 5 जून तक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी. चमोली.रुद्रप्रयाग.टिहरी गढ़वाल. देहरादून. पौड़ी गढ़वाल. पिथौरागढ़. बागेश्वर. चंपावत.तथा नैनीताल तथा उधम सिंह नगर जनपदों में येलो अलर्ट के तहत कहीं-कहीं झोंकेदार हवाएं 30 से 40 किलोमीटर के साथ-साथ 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है साथ ही मौसम विभाग ने कहा है कि चार और 5 जून को कहीं-कहीं झक्कड़ की भी संभावना बन रही है इसके अलावा 5 जून तक कहीं-कहीं वर्षा के तीव्र दौर होने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है। देहरादून न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *