Mon. Nov 25th, 2024

देहरादून.. कोलकाता के धुरंधरों ने जीता गोल्ड कप का खिताब, दीपक छाए

दून में चल रहे 40वें ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला रविवार को एएमएस कोलकाता और दिल्ली चैलेंजर्स की टीम के बीच खेला गया। इसमें कोलकाता के धुरंधरों ने 18 रन से मुकाबला जीतकर चैंपियनशिप अपने नाम की। टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बना कोलकाता के कप्तान दीपक पुनिया को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के मैदान में खेले गए मैच में दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। कोलकाता के ओपनर बल्लेबाज भरत शर्मा और हिमांशु राना ने तेज खेल दिखाते हुए पहले विकेट के लिए 64 रन जुटाए। इसके बाद ध्रुव सिंह ने पारी को संभाला और 52 गेंदों में छह छक्के और चार चौकों के दम पर 72 रन बनाए। इसके बाद दीपक पुनिया ने कप्तानी पारी खेलते हुए पांच छक्के और चार चौकों के दम पर 47 गेंदों में 58 रनों की नाबाद पारी खेली। रोहित शर्मा ने 46 अनुकूल रॉय ने 28 रन का योगदान दिया। टीम ने निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 306 रन बनाए। दिल्ली के लिए ललित यादव ने तीन विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरूआत बहुत खराब रही। ओपनर बल्लेबाज मनन वोहरा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद तो तीन खिलाड़ी छोटे निजी स्कोर पर चलते बने। पारी को धीरज सिंह ने संभाला तो मुकाबला रोचक बन गया। 84 गेंदों में 64 रन बना चुके धीरज भरत की गेंद पर रन आउट हो गए। इसके बाद ललित यादव ने 79 गेंदों में 97 रन बनाए, लेकिन टीम का अन्य कोई खिलाड़ी उनका साथ नहीं दे पाया।

इसके चलते मैच की आखिरी गेंद तक दिल्ली की टीम 288 रन ही बना पाई। कोलकाता के लिए अरुण ने चार विकेट चटकाए। दीपक पुनिया ने दो, वैभव अरोड़ा, प्रदीप और अनुकूल रॉय एक-एक विकेट लिया। समापन पर विशेष सचिव खेल अमित सिन्हा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

दीपक ने टूर्नामेंट में 266 रन बनाकर, नौ विकेट भी चटकाए

ऑल राउंडर खिलाड़ी दीपक पुनिया पूरे टूर्नामेंट में 266 रन बनाने में सफल रहे। साथ उन्होंने टूर्नामेंट में नौ विकेट भी चटकाए। उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया। दीपक इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं। इसके अलावा वह दिल्ली, हरियाणा के लिए भी खेल चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *